सूरजपुर : विश्व उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर दी गई जानकारी
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में खाद्य अधिकारी सूरजपुर श्री संदीप भगत के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा आज विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं के अधिकारों पर जागरूकता के संबंध में आयोजन आयोजित किया गया है। यह आयोजन मुख्यालय सूरजपुर स्थित अशोक सर्विस सेन्टर पेट्रोल पम्प पर आयोजित किया गया। इस दौरान आने जाने वाले उपभोक्ताओं को शुद्ध ईंधन की पहचान करने, फिल्टर पेपर टेस्ट एवं डेन्सिटी टेस्ट कर शुद्ध ईंधन की पहचान करना बताया गया एवं ईंधन भरवाने के समय मीटर पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया गया है।
इसके अलावा उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के उद्देश्य से पैकेट बंद खाद्य सामग्री, टिकाउ उपभोक्ता वस्तुओं के मानकीकरण एवं विशेष चिन्हों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से एफएसएसएआई द्वारा स्थापित खाद्य, आईएसआई मार्क, बीआईएस, होलमार्क, उत्पादों की उर्जा दक्षता एवं एमआरपी, निर्माण विधि, अवसान विधि के बारे में जानकारी देते हुए आमजनों को पाम्पलेट भी वितरण किया गया है साथ ही उपभोक्ताओं को उपभोक्ता हेल्पलाईन नंबर 1800-11-4000 की जानकारी दी गई। उपभोक्ता फोरम के जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय फोरमों में अपील की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है।