मंत्री आरिफ अकील ने किया कृषि मेले का शुभारम्भ

मंत्री  आरिफ अकील ने किया कृषि मेले का शुभारम्भ
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सीहोर जिले के 82 हजार किसानों का ऋण माफ

भोपाल : गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने बुधवार को सीहोर में कृषि मेले का शुभारम्भ किया। श्री अकील ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों को हर क्षेत्र में मदद एवं बेहतर तकनीकी सुविधाएँ देने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सीहोर जिले में अब तक लगभग 82 हज़ार कृषकों का ऋण माफ हुआ है। शेष पात्र किसानों का भी ऋण माफ हो जाएगा। कृषि के साथ साथ सीहोर जिले को गौशाला खोलने में प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने का लक्ष्य है।
कृषि मेले में हजारों की संख्या में कृषक उपस्थित थे। कृषि विभाग द्वारा ड्रोन तकनीक से फसलों में कीटनाशक के छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही, कृषकों को कृषि के आधुनिक तरीके, नवीन तकनीक, जैविक खेती, पशुपालन, मछली पालन, रेशम पालन के साथ-साथ छोटे-छोटे उद्योगों की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई।

अनुदान राशि प्रमाण-पत्र वितरित

प्रभारी मंत्री ने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन से संबंधित हितग्राहियों को अनुदान राशि के प्रमाण-पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में कस्टम हायरिंग केंद्र के हितग्राही को 10 लाख रुपए की राशि का अनुदान शासन से प्राप्त हुआ जिसका प्रमाण पत्र सांकेतिक रूप से हितग्राही को प्रदान किया गया। इसी प्रकार कंबाइन हार्वेस्टर के हितग्राही को 8 लाख रुपये की राशि का अनुदान प्राप्त हुआ। आत्मा योजना अंतर्गत सर्वोत्तम कृषकों को प्रभारी मंत्री ने 10.10 हज़ार रुपये के पुरस्कार तथा स्व सहायता समूहों को सीड मनी प्रदान की।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.