पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को भारत ने धूल चटाया, रूट पीछे छूटे, कोहली टॉप स्कोरर
चेन्नई : रवींद्र जडेजा की करिश्माई गेंदबाजी और चपल क्षेत्ररक्षण के दम पर भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम की सपाट दिख रही पिच पर इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में कल यहां पारी और 75 रनों से करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया. मैच की जीत के बाद कोहली इस साल टेस्ट, वनडे व टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनानेवाले बैट्समैन बन गये हैं. आठ साल बाद भारत से कोई बैट्समैन टॉप स्कोरर बना है. 2008 में सेहवाग थे, उनके 2355 रन थे. कोहली ने इस साल 2595 रन बनाये हैं. तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 37 मैच खेले हैं. सात सेंचुरी लगायी है. 13 हाफ सेंचुरी है. उच्च स्कोर 235 का है. कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट, जिन्होंने 41 मैच खेल कर 2570 रन बनाये हैं. कोहली (1215 रन) इस कैलेंडर वर्ष में टेस्ट मैचों में एक हजार रन बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं. उन्होंने चार बार 100 का आंकड़ा पारा किया है, इसे तीन बार दोहरा शतक में बदला है. इस वर्ष तीन दोहरा शतक लगानेवाले पहले क्रिकेटर हैं.
रूट के नाम सबसे अधिक अर्धशतक : टेस्ट 2016 में रूट के नाम सबसे अधिक 13 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. बेयरस्टो (11) दूसरे स्थान पर हैं. भारत की ओर से पुजारा ने सबसे अधिक सात अर्धशतक लगाये हैं.
सबसे ज्यादा मैच इंग्लैंड ने खेला है : इस वर्ष सबसे ज्यादा इंग्लैंड ने 17 मैच खेले हैं, दूसरे स्थान पर भारत (12 मैच) रहा है.
जडेजा छाये
रवींद्र जडेजा ने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 25 ओवर में 48 रन देकर सात विकेट झटके, जो उनके टेस्ट कैरियर की एक पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पहली पार उन्होंने एक टेस्ट मैच में भी 10 विकेट झटके हैं. इसके पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 138 रन देकर छह विकेट था. अन्य स्पिनर इस पिच पर नकाम रहे. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला.