निर्भया के दोषी विनय शर्मा की याचिका पर सुनवाई आज
नई दिल्ली : देश को झकझोर कर रख देने वाले निर्भय कांड में दोषियों को फांसी की सजा तो हुई है लेकिन अब तक मुकम्मल नहीं हो पाई है. निर्भया को मौत के मुह तक पहुँचाने वाले अब खुद अपनी मौत पर रहम की भीक मांग रहे है. निर्भया के आरोपियों में से एक विनय शर्मा ने भी इसी सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. जिस पर आज सुनवाई होनी है. निर्भया के दोषी विनय शर्मा की याचिका पर सुनवाई आज. इस दया याचिका को राष्ट्रपति ने पहले ही ख़ारिज कर दिया था.
अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लगे निर्भया के माता पिता का अब तक दोषियों को सजा नहीं मिलने से बुरा हाल है. निर्भया की माँ ने कहा था की उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा तो है लेकिन न्यायाधीश दोषियों को फांसी देने की तारीख तय नहीं करना चाहते और उन्हें समर्थन दे रहे हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट से डेथ वारंट जारी करने की अपील करती हूं, क्योंकि पटियाला हाउस कोर्ट नए सिरे से डेथ वारंट जारी करने के मूड में नहीं है।