कर्ज वापस करने पर ही मिलेगा नया कर्ज : सुशील कुमार मोदी
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार के लोग जिन्होंने बैंक से कर्ज लिया है वह कर्ज वापस करेंगे तो ही नया कर्ज मिलेगा यह बात उन्होंने बिहार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 71 वीं बैठक की समीक्षा के बाद पत्रकारों से करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि अब ऋण संबंधी सभी कार्यों को ऑनलाइन होना चाहिए ऑनलाइन ही उनके खाते में पैसे जाने चाहिए उन्होंने कहा कि किसानों को बैंकों की मदद से ऋण केसीसी के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 8 महीनों में 16% साइबर धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं सबसे पहले उन्हें पैसे मिलने चाहिए और जिन्होंने धोखाधड़ी की है उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए मोदी ने कहा कि राज्य में 16000 की जनसंख्या पर एक बैंक शाखा है जिन क्षेत्रों में बैंक के ब्रांच उपलब्ध नहीं है वहां बी सी बी सी ए एस माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं