शाहीन बाग में गोलीबारी के बाद बढाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली : शाहीन बाग में गोलीबारी के बाद बधाई गई सुरक्षा. जानकारी के अनुसार शनिवार को एक शख्स ने हवा में गोली चला दी थी जिसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए है. आने वाले दिनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होने है इसलिए किसी भी प्रकार की अप्रिय स्तिथि न बने इसलिए सुरक्षा बधाई गई है.
बतादें दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब डेढ़ महीने से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान कल एक युवक ने वहां गोली चला दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.