अबूझमाड़ मैराथन दौड़ 08 फरवरी को
नारायणपुर में दिनांक 08.02.2020 को 21 कि.मी. अबूझमाड़ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2019 की मैराथन दौड़ की सफल आयोजन तथा जनसमर्थन को देखते हुये इस साल भी मैराथन दौड़ का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौड़ में बस्तर संभाग के धावक के अलावा देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेशी धावक भी शामिल होगें। जिला नारायणपुर से शुरू होकर अबूझमाड़ के बासिनबहार गांव तक आयोजित इस दौड़ को सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 30.01.2020 को पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., बस्तर संभागायुक्त श्री अमृत खलखो, कलेक्टर जिला नारायणपुर श्री एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई।
अबुझमाड़ पीस मैराथन के नाम से आयोजित इस दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष वर्ग के धावक को राशि 1,21,000.00, द्वितीय स्थान राशि 61,000.00, तृतीय स्थान राशि 1,000.00, चतुर्थ स्थान राशि 21,000.00 एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले 11,000.00 रूपये पुरूस्कार दिया जावेगा। इसी प्रकार महिला धावकों को प्रथम स्थान राशि 1,21,000.00, द्वितीय स्थान राशि 61,000.00, तृतीय स्थान राशि 31,000.00, चतुर्थ स्थान राशि 21,000.00 एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले 11,000.00 रूपये पुरूस्कार प्रदाय किया जावेगा। इसके अतिरिक्त जिला नारायणपुर के मूल निवासी प्रतिभागी 5 पुरूष एवं 5 महिला विजेता को विशेष पुरूस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। अबुझमाड़ मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपना आनलाईन पंजीयन करने हेतु वेबसाइट www.abujhmadmarathon2020.com का उपयोग कर सकते है।
जिला नारायणपुर एवं अबुझमाड़ क्षेत्र को नाम और पहचान दिलाने वाला इस आयोजन के समापन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेष बघेल, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विजेताओं को पुरूस्कार वितरण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया जावेगा। अबुझामाड़ मैराथन के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन, पुलिस, NMDC, SAIL व अन्य व्यवसायिक संस्था के अलावा स्थानीय नागरिक उत्साह से अपना भागीदारी निभा रहे है।