भारत ने किया K-4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, 3,500 किलोमीटर है मारक क्षमता
नई दिल्ली : भारत ने अपनी सामरिक क्षमता में विस्तार करते हुए K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रविवार को हुए इस परिक्षण में अंदर प्रदेश के समुद्री तट से एक पनडुब्बी से इस मिसाइल को दागा गया. रक्षा सूत्रों के अनुसार 3500 किलोमीटर की मारक क्षमता के साथ इस मिसाइल को पनडुब्बी से दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाने में उपयोग किया जा सकेगा.
बतादें के-4 उन दो अंडरवाटर मिसाइलों में से एक है, जिन्हें भारत नौसेना के लिए तैयार कर रहा है। दूसरी मिसाइल का नाम बीओ-5 है और उसकी रेंज 700 किलोमीटर है। परमाणु हमला करने में सक्षम इस मिसाइल की जद में पाकिस्तान, चीन एवं दक्षिण एशिया के कई देश आ गए हैं।