31 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2020 का सम्मान समारोह का आयोजन

31 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2020 का सम्मान समारोह का आयोजन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर: न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर के विज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कमलप्रीत सिंह सचिव परिवहन सह परिवहन आयुक्त एवं अध्यक्ष अंतर विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के श्री संजय शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ।एवं राष्ट्रीय दिव्यांग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा राजकीय गीत एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सतीश ठाकुर के द्वारा तैयार किया गया “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” पर गीत प्रदर्शित किया गया श्री संजय शर्मा के द्वारा वर्ष 2019 में घटी दुर्घटनाओं के आंकड़े की जानकारी दी गई एवं श्री आर के विज के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपाय व नए मोटर व्हीकल एक्ट एवं आधुनिक तकनीक के माध्यम से यातायात संचालन के संबंध में जानकारी दी गई डॉक्टर कमलप्रीत सिंह के द्वारा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने सीट बेल्ट व हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया अंतर विभागीय लीड एजेंसी द्वारा बनाए गए पोस्टर व पंपलेट एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर के द्वारा लिखित पुस्तिका Smart City smart traffic का विमोचन किया गया राजनांदगांव से आए छात्रों एवं छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया गया और वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में पदस्थ यातायात के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा यातायात के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमी रिटर्न चिकित्सा एवं सड़क इंजीनियरिंग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉक्टर एवं इंजीनियर को सम्मानित किया गया सड़क सुरक्षा में विशेष योगदान करने वाले एनजीओ हेल्पिंग हैंड सुरक्षित भव फाउंडेशन एवं तेजस्विनी फाउंडेशन एवं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बलराम हिरवानी को यातायात रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एमआर मंडावी द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान हेतु व सड़क सुरक्षा में योगदान देने वाले कुल 80 लोगों को सम्मानित किया गया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.