युवा महोत्सव : लोकगीतों के माध्यम से युवाओं ने बिखेरी अपने-अपने जिलों की छटा
रायपुर : राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के पहले दिन आज यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लोकगीतों के साथ ही शास्त्रीय संगीत की स्वरलहरियों ने श्रोताओं को दिनभर मंत्रमुग्ध किया। लोकगीतों में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में 25 जिलों तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 16 जिलों ने प्रस्तुति दी। पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ही आयोजित हिंदुस्तानी और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत में युवाओं ने कई रागों पर अपने स्वरों को साधा।
हिंदुस्तानी संगीत श्रेणी के अंतर्गत राग भीमप्लासी, खयाल गायकी में छोटा खयाल व बड़ा खयाल, तराना, राग यमन, राग बिहार और राग भैरव सहित कई रागों में युवाओं ने शास्त्रीय संगीत के विविध आयामों से श्रोताओं को रू-ब-रू कराया। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में 26 जिलों तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पांच जिलों के कलाकरों ने प्रस्तुति दी।