BBL: राशिद खान का धमाल, ली रेकॉर्ड हैटट्रिक
राशिद खान ने सिडनी की पारी के 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर जेम्स विंस (27) और छठी गेंद पर जैक एडवर्ड्स (0) को आउट किया, जबकि 12वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन सिल्क (16) को आउट किया। विंस को एलेक्स कैरी ने कैच किया था, जबकि एडवर्ड्स पगबाधा आउट हुए थे। राशिद ने सिल्क को बोल्ड करते हुए हैटट्रिक अपने नाम की।
बैटिंग में रहे थे फेल, झटके 4 विकेट
राशिद खान सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बल्ले से फ्लॉप रहे थे। वह बगैर खाता खोले आउट हुए थे। इसके बाद बोलिंग में कमाल करते हुए राशिद खान ने कुल 4 ओवर में उन्होंने 22 रन खर्च किए और 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। बता दें कि मैच में ऐडिलेड ने 135 रन बनाए थे। जवाब में सिडन ने 8 विकेट पर 137 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
इससे पहले राशिद खान ने जमैका थलाइवाज के खिलाफ साल 2017 के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) टी20 मैच में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट निकाले थे। इसके साथ राशिद खान बिग बैश लीग में हैटट्रिक लेने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो राशिद खान के टी20 करियर की यह तीसरी हैटट्रिक है और वो ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।
टी-20 में 3 हैटट्रिक लेने वाले बोलर
- अमित मिश्रा
- एंड्र्यू टाय
- आंद्रे रसेल
- मोहम्मद समी
- राशिद खान