मयंक ने जिम में बहाया पसीना, शेयर किया विडियो
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद कर्नाटक के इस बल्लेबाज को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।
अग्रवाल की फॉर्म और तकनीक को देखकर क्रिकेट के जानकार मान रहे हैं कि यह बल्लेबाज न्यू जीलैंड के मुश्किल माने जाने वाले दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा।
मयंक ने बुधवार को ट्विटर पर एक विडियो साझा किया जिसमें वह जिम मे वर्कआउट करते हुए गाना गा रहे हैं। उन्होंने इसके साथ ही अपने फैंस से जिन सेशन के दौरान उनके पसंदीदा गीत के बारे में भी पूछा।
उन्होंने एक विडियो के साथ एक कैप्शन भी दिया, ”रिमेंम्बर द नेम” की ट्यून पर जिम में वर्किंग आउट कर रहा हूं।’ आपका पसंदीदा वर्कआउट गीत कौन सा है?’
भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेल रही है। 14 जनवरी से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। 24 जनवरी से टीम का न्यू जीलैंड दौरा शुरू होगा। इस दौरे पर टीम पांच टी20 इंटरनैशल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट मैच दौरे के अंत में खेले जाएंगे।
पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी को होगा। मयंक को टेस्ट टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है। वह बीते साल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। मयंक ने अभी तक 9 टेस्ट मैचों में 67.08 के औसत से 872 रन बनाए हैं।