भारत ने 7 विकेट से जीता इंदौर टी20, कब-क्या हुआ
भारत के लिए ओपनर लोकेश राहुल ने 45, श्रेयस अय्यर ने 34, शिखर धवन ने 32 और कैप्टन विराट कोहली ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए हसारंगा ने 2 और लाहिरू ने 1 विकेट लिया। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा।
देखें,
भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज भी रन बनाते रहे। मेहमान टीम के लिए कुसल परेरा ने 34, दानुष्का गुणतिलका ने 20 और अविष्का फर्नांडो ने 22 रन का योगदान दिया। वानिंडु हसरंगा (16*) और धनंजय डि सिल्वा (17) ने भी योगदान दिया। शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके जबकि नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।
विराट ने लगाया विनिंग सिक्सकैप्टन विराट कोहली ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर विनिंग सिक्स लगाया। उन्होंने लाहिरू कुमारा की गेंद पर लॉन्ग लेग दिशा में शानदार सिक्स लगाया और टीम को जीत दिला दी। विराट ने 17 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए।
भारत के 100 रन 14.2 ओवर में पूरेभारतीय टीम के 100 रन 14.2 ओवर में पूरे। कैप्टन विराट कोहली ने दासुन शनाका के ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और टीम रनों की सेंचुरी पूरी हुई। श्रेयस अय्यर दूसरे छोर पर मौजूद हैं।
धवन 32 रन बनाकर आउटओपनर शिखर धवन को वानिंडु हसारंगा ने शिकार बनाया और 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट झटक लिया। धवन ने 29 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 32 रन का योगदान दिया। हालांकि मैदानी अंपायर ने धवन को नॉट आउट करार दिया था, बाद में श्रीलंका के DRS लेने पर धवन को पविलियन लौटना पड़ा।
10 ओवर बाद भारत 77/1
भारतीय टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। फिलहाल शिखर धवन 26 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े लेकिन राहुल 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए।
भारत को पहला झटका
भारतीय टीम को पहला झटका 71 के स्कोर पर लगा और लोकेश राहुल 45 रन बनाकर हसारंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए। पारी के 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में बोल्ड हुए। उन्होंने 32 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके लगाए।
भारत की फिफ्टी पूरीभारतीय टीम ने 50 रन 5.1 ओवर में ही पूरे कर लिए। धनंजय डि सिल्वा के पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने सिंगल लिया और टीम का स्कोर 50 रन पर पहुंचाया।
तीसरा ओवरराहुल ने मलिंगा के इस ओवर में लगाए दो चौके। ऑफ साइड में फुल लेंथ गेंदों पर चौके लगाकर राहुल ने लगाए चौके। इस ओवर में कुल 12 रन बने और भारतीय पारी को दी रफ्तार।
दूसरा ओवर
लाहिरू कुमारा के ओवर में लोकेश राहुल ने लगाया चौका। इस ओवर में भी 8 रन बने। भारत ने दो ओवर में 16 रन बना लिए हैं।
राहुल और धवन ने की पारी की शुरुआत, मलिंगा ने फेंका पहला ओवर
पहला ओवर समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर 8 रन था। आखिरी गेंद पर ओवरथ्रो से आया चौका। मलिंगा ने कुछ यॉर्कर फेंकी लेकिन धवन ने उनका आसानी से सामना किया।
भारत की पारी शुरू
शार्दुल को एक ही ओवर में 3 विकेट
पेसर शार्दुल ठाकुर ने दमदार प्रदर्शन किया और एक ही ओवर (19वें ओवर) में 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर धनंजय डि सिल्वा (17) को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। पांचवीं गेंद पर उदाना (1) को नवदीप सैनी के हाथों लपकवाया और फिर अगली ही गेंद पर कप्तान लसिथ मलिंगा (0) को कुलदीप यादव ने लपक लिया। ठाकुर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके।
जसप्रीत बुमराह को 1 साल बाद टी20 में विकेटपेसर जसप्रीत बुमराह को टी20 इंटरनैशनल में 1 साल बाद कोई विकेट मिला। उन्होंने 24 फरवरी 2019 को विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनैशनल मैच में 3 विकेट लिए थे। इसके बाद 27 फरवरी को सीरीज के अंतिम टी20 में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था।
श्रीलंका का 5वां विकेट
नवदीप सैनी ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राजपक्षा (9) को विकेट के पीछे कैच कराया। उन्होंने 12 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका लगाया।
कुलदीप को दूसरी सफलता
कुलदीप यादव को दूसरी सफलता और श्रीलंका का चौथा विकेट 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा। कुसल परेरा (34) को कुलदीप की गेंद पर शिखर धवन ने लपका। उन्होंने 28 गेंदों की अपनी पारी में 3 छक्के लगाए।
कुलदीप यादव की पहली बॉल पर सिक्स, तीसरी पर विकेट
चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव को पारी का 12वां ओवर दिया गया और पहली ही बॉल पर कुसल परेरा ने सिक्स लगाया। ओवर की तीसरी बॉल पर उन्हें विकेट मिला और ऋषभ पंत ने ओशादा फर्नांडो (10) को स्टंप्स आउट कर दिया। फर्नांडो ने 9 गेंदों पर 1 चौका लगाया।
10 ओवर बाद श्रीलंका 67/2
श्रीलंका ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। फिलहाल ओशादा फर्नांडो 4 और कुसल परेरा 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
सैनी की बॉल पर गुणतिलका बोल्ड
पेसर नवदीप सैनी ने दानुष्का गुणतिलका को बोल्ड किया और भारत को दूसरी सफलता 8वें ओवर की चौथी गेंद पर दिलाई। यह गेंद 147.5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई जिसे खेलने के चक्कर में गुणतिलका बोल्ड हो गए। उन्होंने 21 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए।
श्रीलंकाई टीम की फिफ्टी
श्रीलंकाई टीम ने 6.3 ओवर में फिफ्टी पूरी की। वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर गुणतिलका ने सिंगल लिया और टीम का स्कोर 50 रन पहुंचाया। मेहमान टीम ने 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं।
5 ओवर बाद श्रीलंका 39/1
श्रीलंका ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की लेकिन उसका पहला विकेट 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर गिर गया। फिलहाल दानुष्का गुणतिलका 12 और कुसल परेरा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
सुंदर ने दिलाई भारत को पहली सफलतावॉशिंगटन सुंदर ने भारत को पहली सफलता दिलाई और ओपनर अविष्का फर्नांडो को पविलियन की राह दिखा दी। उन्होंने मिड ऑफ दिशा में हवाई शॉट खेला लेकिन नवदीप सैनी ने लपक लिया। फर्नांडो ने 16 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके लगाए और 22 रन का योगदान दिया।
अविष्का और गुणतिलका ओपनिंग को उतरे
श्रीलंका के ओपनर अविष्का फर्नांडो और दानुष्का गुणतिलका बल्लेबाजी को उतरे। जसप्रीत बुमराह को विराट कोहली ने गेंद थमाई। हालांकि मैच की पहली ही बॉल वाइड रही जिसके बाद फर्नांडों ने पहली वैध बॉल पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। बुमराह के पहले ओवर में कुल 7 रन बने।
पहला मैच हुआ था रद्दसीरीज का पहला मैच बारिश के बाद पिच गीली होने के कारण गुवाहाटी में बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा था। देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए साल 2020 की शुरुआत इस मैच से हो रही है क्योंकि पिछला मैच रद्द हो गया था।
मौसमठंड का मौसम होने के चलते इंदौर में शाम के समय काफी ज्यादा ओस गिर रही है। हालांकि साफ मौसम की भविष्यवाणी की गई है। ओस से निपटने के लिए ऐंटी ड्यू स्प्रे का भी इस्तेमाल किया गया। होलकर स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए आदर्श मानी जाती है और यहां का मैदान भी छोटा है जिससे ज्यादा बाउंड्री की उम्मीद रहती है। पिछली बार भारत ने टी20 इंटरनैशनल में श्रीलंका के खिलाफ ही 260 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।
होल्कर में भारत का रेकॉर्डहोलकर स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है और तब भी भारत ने श्रीलंका की मेजबानी की थी। दिसंबर 2017 में बड़े स्कोर वाले इस मैच में रोहित ने 43 गेंद में 118 जबकि राहुल ने 49 गेंद में 89 रन बनाए थे, जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर 88 रन से मैच जीता।
प्लेइंग-XI
भारत- शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका: दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, दासुन शनाका, धनजंय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, वानिंडु हसारंगा, लाहिरू कुमारा, लसिथ मलिंगा (कप्तान)