मैं बुंदेलखंड से चुनाव लड़ने को तैयार: अखिलेश यादव

मैं बुंदेलखंड से चुनाव लड़ने को तैयार: अखिलेश यादव
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ: समाजवादी परिवार में चल रही वर्चस्व की जंग के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि वह बुंदेलखंड से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्हें वहां से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव बुंदेलखंड के लोगों ने भेजा है। यह प्रस्ताव वह नेताजी (सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव) के पास भेजेंगे। मुख्यमंत्री ने यह बात शुक्रवार को यहां हुए एक समारोह में कही।

सीएम ने कहा कि वैसे तो वह अभी विधान परिषद सदस्य हैं, लेकिन अगर चुनाव लड़ने को कहा जाता है तो वह इसके लिए तैयार हैं और वैसे भी बुंदेलखंड से अभी तक कोई सीएम नहीं हुआ है। काम व हालात हमारे पक्ष में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के काम व हालात उनके पक्ष में हैं और उन्हें भरोसा है कि सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

कांग्रेस साथ आए तो 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

उन्होंने कहा कि जनता उनके विकास कार्यों, मोदी सरकार के काम व नोटबंदी तीनों मुददों के आधार पर वोट देगी। सीएम ने कहा कि नोटबंदी से जनता नाराज है। मुस्कुराते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं कि वह (भाजपा) इसी तरह के (नोटबंदी जैसे) और फैसले लें। अगर एक साथी और जुड़ जाए तो क्या दिक्कत ? गठबंधन के सवाल पर सीएम ने दोहराया कि वह तो अकेले भी सरकार बनाने के लिए आश्वस्त हैं और अगर कांग्रेस साथ आती है तो तीन सौ सीटें आएंगी। अब इस पर नेताजी को फैसला लेना है।

उन्होंने बसपा के इस आरोप से से इंकार किया कि सपा जीत के प्रति आश्वस्त नहीं है और इसीलिए गठबंधन की बात कर रही है। हम तो सरकार बनाने के लिए आश्वस्त है लेकिन अगर एक साथी और जुड़ जाएं तो क्या दिक्कत है। सीएम ने भाजपा की इशारा करते हुए कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है अभी तो चुनाव का ऐलान भी नहीं हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले अब पता नहीं क्या कर दें।

अपने परिवार के बाहरी लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा बीच के लोग गड़बड़ करते हैं इसलिए उनसे बात छुपाने के लिए गठबंधन पर कोई बात सामने नहीं आ रही है। ऐसी राय हमारे यहां भी तो हो? मुख्यमंत्री से पूछा गया कि राहुल गांधी ने अपने लोगों से कहा है कि अखिलेश की लीडरशिप में वह मिल कर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। अखिलेश ने कहा, ‘यह राय तो उनकी है यही राय हमारी पार्टी की भी तो हो? जब तक राय नहीं बनेगी तो बात सामने कैसे आएगी।

टिकट की सूची नेताजी को दे देंगे

कौमी एकता दल का विलय न होने देने की बात याद दिलाई गई तो सीएम ने कहा कि जब यह बात मेैंने कही थी तब मैं प्रदेश अध्यक्ष था। बैट छिन भी सकता है और तलवार भी चल सकती है सीएम से पूछा गया कि आपको हेल्मेट, पैड, गार्ड सब तो दे दिया गया लेकिन बैट नहीं दिया गया, तो बिना बैट कैसे रन बनाएंगे? कैसे जनता से चुनाव में वोट मांगेगे?

जब जनता का सामना करेंगे तो बैट छिन भी सकता है.. मैं यह सब नहीं छीनता चाहता है। सपा उदार है और यहां लोकतंत्र है। जिन टिकट पर हमें कुछ कहना है कि उनकी सूची नेताजी को देंगे। जहां तक धक्का खाने की बात है तो इसे खाकर लोग आगे बढ़ते हैं। एक को हमने सलाहकार बनाया कि सरकार में कुछ काम करे। जहां तक दूसरे की बात है। वह कान में कहने कुछ कहने आए थे तो हमने उनको अलग कर दिया। ऐसे लोग प्रचार के लिए कान में आकर बात करते हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.