कश्मीर: न्यू इयर गिफ्ट, 5 माह बाद SMS शुरू
लगभग पांच महीने बाद जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पतालों में सेवा और सभी मोबाइल फोन पर सेवा बहाल कर दी गई है। कश्मीर वासियों के लिए यह सरकार का यह कदम नए साल पर तोहफे के जैसा है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार मध्यरात्रि से एसएमएस सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट के अलावा अधिकतर सेवाएं 5 अगस्त को प्रतिबंध लगाने के एक हफ्ते के भीतर ही जम्मू में शुरू कर दी गई थीं, लेकिन कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्टपेड सेवा कई चरणों में बहाल की गई।
जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, ‘सभी सरकारी अस्पतालों में 31 दिसंबर मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर पूरी तरह से एसएमएस सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया।’ यह कदम नववर्ष के आगमन के साथ उठाया गया है। कश्मीर में अभी मोबाइल पर इंटरनेट और प्रीपेड मोबाइल सेवा बहाल होना बाकी है।
‘चरणबद्ध तरीके शुरू होगा इंटरनेट’
रोहित कंसल ने आगे कहा, ‘अभी यह फैसला नहीं लिया गया है कि इंटरनेट सेवाएं कब शुरू की जाएंगी। यह मुद्दा सरकार के संज्ञान में है। स्थिति सुधरने के साथ जल्द ही इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी जाएगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी सरकारी अस्पतालों और स्कूलों में इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी।
जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘2019 में 160 आतंकवादी मारे गए और 102 को गिरफ्तार किया गया जबकि आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वाले स्थानीय युवाओं की संख्या में कमी आई है।’ मीडिया से बातचीत में डीजीपी ने कहा, ‘2018 में इस तरह के 218 (स्थानीय) युवक आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए थे लेकिन 2019 में केवल 139 शामिल हुए।’
उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाओं में 30 प्रतिशत की कमी आई है और पिछले वर्ष की तुलना में कानून-व्यवस्था से जुड़ी घटनाओं में 36 प्रतिशत की गिरावट आई है। डीजीपी ने कहा, ‘इस वर्ष इस तरह (कानून एवं व्यवस्था) की केवल 481 घटनाएं हुई है, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 625 थी।’
5 अगस्त को हुए थे बड़े बदलाव
आपको बता दें कि कश्मीर में 5 अगस्त को मोबाइल सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जब केंद्र सरकार ने राज्य का विशेष दर्जा समाप्त कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। जम्मू में प्रतिबंध के कुछ दिनों बाद ही संचार सेवाएं बहाल कर दी गई थीं और अगस्त के मध्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी शुरू कर दी गई थीं। 18 अगस्त को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थी।