CDS रावत को बधाई दे PM ने बताया अजेंडा

CDS रावत को बधाई दे PM ने बताया अजेंडा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
देश के पहले (CDS) के तौर पर कार्यभार संभालने पर ने जनरल बिपिन रावत को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सीडीएस पर देश की तीनों सेनाओं के बीच समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि सीडीएस पर भारतीय सेनाओं के आधुनिकीकरण का जिम्मा होगा। उन पर 1.3 अरब भारतीयों की उम्मीदों का बोझ है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ’15 अगस्त, 2019 को लाल किले के प्राचीर से मैंने देश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति का ऐलान किया था। इस संस्थान पर सेनाओं के आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी होगी।’ पीएम मोदी ने लिखा, ‘नए साल और नए दशक की शुरुआत के मौके पर भारत को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिला है। मैं जनरल बिपिन रावत को शुभकामनाएं देता हूं। वह पूरे जज्बे के साथ काम करने वाले एक बेहतरीन अधिकारी रहे हैं।’

पीएम मोदी ने कहा कि पहले सीडीएस का कार्यभार संभालने के मौके पर मैं देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि यह करगिल के शहीदों को नमन करने का मौका है। इस युद्ध के बाद ही उस बदलाव की नींव पड़ी थी, जो आज अमल में लाया गया है।

पीएम मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति की अहमियत बताते हुए कहा कि इससे नई चुनौतियों से निपटा जा सकेगा। उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ा सुधार है। इससे भारत को युद्ध क्षेत्र में सामने आ रही नई चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.