ब्रिसबेन में वापसी करेंगी शारापोवा, वाइल्ड कार्ड मिला
पैरिस
विश्व की पूर्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी 2020 के अपने अभियान की शुरुआत ब्रिसबेन में करेंगी जिसके लिए आयोजकों ने उन्हें वाइल्ड कार्ड दिया है। यह 32 वर्षीय रूसी खिलाड़ी अगस्त में यूएस ओपन में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स से पहले दौर में हारने के बाद किसी टूर्नमेंट में नहीं खेली हैं।
विश्व की पूर्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी 2020 के अपने अभियान की शुरुआत ब्रिसबेन में करेंगी जिसके लिए आयोजकों ने उन्हें वाइल्ड कार्ड दिया है। यह 32 वर्षीय रूसी खिलाड़ी अगस्त में यूएस ओपन में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स से पहले दौर में हारने के बाद किसी टूर्नमेंट में नहीं खेली हैं।
शारापोवा ने इंस्टाग्राम पर विडियो मेसेज में कहा, ‘हाय ब्रिस्बेन। मुझे तुम्हारी बहुत कमी खली और मैं अपने सत्र की शुरुआत आपके टूर्नमेंट और आपके शहर में करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’
शारापोवा 2019 सत्र में कंधे की चोट से जूझती रहीं और इस कारण केवल 15 प्रतिस्पर्धी मैच ही खेल पाईं। इससे वह विश्व रैंकिंग में 133वें स्थान पर खिसक गईं। उन्होंने 2015 में ब्रिस्बेन ओपन का खिताब जीता था। इस बार यह टूर्नमेंट सोमवार से शुरू होगा।