इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से पहले बीमारी से उबरे

इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से पहले बीमारी से उबरे
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

केपटाउनसाउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत से ही बीमारी से जूझने के बाद इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी स्वस्थ हो गए हैं जिससे यहां खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम को बेहतर संयोजन के साथ मैदान में उतरने का मौका मिलेगा। दिसंबर में दौरे के शुरू होने के बाद से 11 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के 6 सदस्य किसी न किसी समय बीमार हुए।

इंग्लैंड टीम के मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, ‘अब कोई और खिलाड़ी बीमारी की चपेट में नहीं आया है।’ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जाएगा और तब तक इंग्लैंड की पूरी टीम के स्वस्थ होने की संभावना है। बीमार हुए क्रिकेटरों की सूची में कल सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबले भी शामिल हो गए थे।

पढ़ें,

सिबले से पहले कप्तान , उप कप्तान बेन स्टोक्स, जोस बटलर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और जो डेनली शुरुआती टेस्ट के दौरान बीमार हो गए थे। बल्लेबाज ओली पोप बीमारी के कारण पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे जबकि क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जैक लीच बीमारी से जूझ रहे थे। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कई खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ियों से अलग भी रखा गया था।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.