डिजिटल लेनदेन पर 100 दिन तक रोज 15 हजार लोगों को मिलेगा इनाम
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को डिजिटल लेनदेन यानि कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए दो इनामी योजनाओं का ऐलान किया। 25 दिसंबर से 14 अप्रैल के बीच करोड़ों के इनाम दिए जाएंगे। ‘लकी ग्राहक योजना’ के तहत 100 दिन तक रोज 15 हजार को एक-एक हजार रुपये का इनाम मिलेगा। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने बताया कि लकी ग्राहक योजना 50 से 3000 रुपये तक के लेनदेन के लिए है। वहीं व्यापारियों के लिए ‘डिजिधन व्यापार योजना’ शुरू की गई है। इसके तहत 50 हजार रुपये के इनाम दिए जाएंगे।
कांत ने बताया कि योजना के तहत मेगा पुरस्कारों की घोषणा अंबेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल को होगी। पहला पुरस्कार एक करोड़ रुपये, दूसरा पुरस्कार 50 लाख रुपये तथा तीसरा पुरस्कार 25 लाख रुपये का होगा। लकी ग्राहक योजना 50 रुपये से 3000 रुपये तक के लेनदेन के लिए है। इसमें 25 दिसंबर से सौ दिन तक हर रोज 15 हजार विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे जिन्हें एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा हर सप्ताह सात हजार भाग्यशाली ग्राहकों को एक लाख रुपये, 10 हजार रुपये तथा पांच हजार के पुरस्कार दिए जाएंगे।
दोनों योजनाओं के लिए संचालन एजेंसी राष्ट्रीय भुगतान निगम को बनाया गया है। पुरस्कारों के लिए चयन रैंडम तरीके से सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाएगा। एक ग्राहक को अधिकतम तीन बार पुरस्कार मिल सकता है। पुरस्कार राशि सीधे ग्राहक के खाते में पहुंच जाएगी। इन योजनाओं पर लगभग 340 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है।