संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के बारे में बताया
रायपुर : संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की और 27 दिसम्बर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों, देश-विदेश से आने वाले कलाकरों के संबंध में जानकारी दिया। श्री भगत ने बताया कि महोत्सव में देश के 25 राज्यों और 6 देशों के कलाकार आ रहे है, कई प्रदेशों के कलाकार पहुंच चुके है और शाम तक सभी स्थानों के कलाकार पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव देश का पहला आयोजन है। इस भव्य आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ की जनता आमंत्रित है।