कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले हेमंत सोरेन
नई दिल्ली/रांची : झारखण्ड में हुए विधानसभा चुनावो में कांग्रेस जेएमएम गठबंधन को मिली सफलता के बाद राज्य में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिसके नेता हेमंत सोरेन होंगे. इस सिलसिले में हेमंत सोरेन ने दिल्ली पहुँच कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात कर उन्हें सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया है. दिल्ली में हेमंत सोरेन ने सोनिया गाँधी को दिया न्योता.
हेमंत सोरेन ने सोनिया गाँधी को दिया न्योता. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा ‘मैंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनिया गांधी जी और राहुल जी को आमंत्रित किया है. सोनिया जी ने आश्वासन दिया है कि राहुल जी समारोह में शामिल होंगे. मैं शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी आमंत्रित करूंगा.
इस बीच खबर आ रही है की आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव स्वास्थगत कारणों से झारखण्ड की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. बतादें लालू प्रसाद यादव रिम्स में भारती है और अपनी बीमारी का इलाज करा रहे है.