महिला सुरक्षा को लेकर जागी सरकार बनेंगे महिला सहायता केंद्र
नई दिल्ली : देश भर में महिलाओ के प्रति बढ़ रहे अत्याचारों पर सरकार सख्त तो है और कदम भी उठाए गए है. लेकिन समय पर सही सलाह और मदद की कमी अक्सर महिलाओ के लिए घटक सिद्ध होती रही है. इस सब समस्याओ से महिलाओ को निजाद दिलाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब हर पुलिस थानों में होगा महिला सहायता केंद्र.
यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जाएगी. सरकार ने यह फैसला महिलाओ को पुलिस थानों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इस लिए लिए है. महिला डेस्क में अनिवार्य रूप से महिला पुलिस अधिकारियों को तैना किया जाएगा. इन थानों के लिए गृह मंत्रालय ने निर्भया फंड से 100 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.
महिला हेल्प डेस्क के अधिकारियों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. ये हेल्प डेस्क कानूनी सहायता, परामर्श, आश्रय, पुनर्वास और प्रशिक्षण आदि की सुविधा देने के लिए वकीलों, मनोवैज्ञानिकों, गैर सरकारी संगठनों और विशेषज्ञों के पैनल को सूचीबद्ध करेगी. इन सभी का इस्तेमाल महिलाओं को मदद करने में किया जाएगा.