मुख्यमंत्री से राडा के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री से राडा के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से निवास कार्यायल में राडा के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। राज्य सरकार की नीतियों से ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल आने के लिए राडा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। ऑटोमोबाइल के डीलरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जहां पूरे भारत वर्ष में जनवरी 2019 से अक्टूबर 2019 तक गाड़ियों के रिटेल में छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी (ग्रोथ) दर्ज की गई है, जबकि इसी अवधि में देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर की रिटेल बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में परिवर्तन राज्य की नीतियों के कारण आया है। आज छत्तीसगढ़ राज्य अन्य राज्यों की अपेक्षा उन्नति के पथ पर तेजी से अग्रसित है।

सौजन्य मुलाकात के दौरान राडा के अध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। राडा के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की नीति और सोच के कारण किसानों जो हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आधार है, जिनका ऋण माफी और 2500 रूपए में धान खरीदने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया जिसके फलस्वरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन का एक आदर्श उदाहरण छत्तीसगढ़ राज्य है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.