नाथूराम गोडसे पर बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर रक्षा समिति से बहार
नई दिल्ली : नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मुश्कील में आ गई है. प्रज्ञा ठाकुर विवादित बयान के बाद रक्षा समिति से बहार कर दी गई है. भाजपा ने संसद के मौजा सत्र में साध्वी प्रज्ञा के संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पर रोक लगा दी है. प्रज्ञा के इस बयान पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पार्टी का पल्ला झाड़ते हुए कहा की भाजपा ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है.
बतादें बुधवार को लोकसभा में संसद की कार्यवाही के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था, जिसके बाद प्रज्ञा के इस बयान पर खूब बवाल मच गया था. बवाल के बाद इस बयान को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया था लेकिन इसको लेकर आरोप प्रत्यारोप लगने शुरू हो चुके थे.
इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साध्वी पर हमला करते हुए ट्वीट किया. राहुल गांधी ने लिखा, ‘आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया’, भारत की संसद के इतिहास में ये एक दुखद दिन है.