अधिक दर पर मदिरा विक्रय पर कड़ाई से नियंत्रण करें-आबकारी आयुक्त

अधिक दर पर मदिरा विक्रय पर कड़ाई से नियंत्रण करें-आबकारी आयुक्त
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास ने आज प्रदेश के सभी आबकारी अधिकारियों की बैठक वाणिज्यिक कर जीएसटी भवन अटलनगर नवा रायपुर में ली। उन्होंने प्रदेश में अधिक दर पर मदिरा के विक्रय पर कड़ाई से नियंत्रण रखे जाने के निर्देश समस्त आबकारी अधिकारियों को दिए हैं।

आबकारी आयुक्त ने प्रदेश में सीमावर्ती प्रान्त मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश से अवैध रूप से आने वाली मदिरा के रोकथाम के लिए संभागीय अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों को अन्य प्रान्तों की सीमा पर बैरियर लगाकर लगातार जांच के निर्देश दिए गए। अवैध मदिरा की गतिविधियों पर रोकथाम के लिए उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए।

आबकारी आयुक्त ने प्रदेश के आबकारी राजस्व की समीक्षा की और सभी जिलों को दिए गए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार झारखण्ड राज्य के आगामी निर्वाचन अवधि में पड़ोसी जिलों से समन्वय स्थापित कर मदिरा की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाने की बात कही गई।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.