एनसीसी की छात्राओं ने दलपत सागर में किया श्रमदान

एनसीसी की छात्राओं ने दलपत सागर में किया श्रमदान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े तालाब की सफाई अभियान में मंगलवार को अपनी सहभागिता देने चिड़ाईपदर स्थित संस्कार द,गुरुकुल के एनसीसी कैडर की छात्रायें भी पहुँची और जलकुंभीयों को निकालने श्रमदान किया।सुबह 6:00 बजे एनसीसी कैडर की छात्राये दलपत सागर पहुंच गए और अभियान के सदस्यों के साथ जलकुंभीयों को निकालते हुए श्रमदान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने भी अपनी सहभागिता दी.

एनसीसी छात्राओं ने कहा है की सफाई अभियान में आने से उन्हें कई बातें सिखने को मिली जैसे अपने आसपास कैसे सफाई रखा जायें,पर्यवरण संरक्षण के लिये क्या उपाय किये जाने चाहिये आदि,छात्राओं ने कहाँ की एनसीसी में उन्हें यहीं सिखाया भी जाता है.अभियान में आई छात्राओं ने कहा की वे एक बार और यहाँ आना चाहती है.प्रबंधन से चर्चा कर पुनः सभी छात्राओं ने आने का वादा इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों से किया है.अभियान में आई छात्रायें देश भक्ति गीतों की घुन पर जमकर थिरकते हुये श्रमदान किया, इंद्रावती बचाओ जनजागरण के तहत दलपत सागर सफाई अभियान सतत जारी है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.