‘तेरह साल विकास के-बढ़ते हुए विश्वास के‘ तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
रायपुर : छत्तीगसढ़ सरकार द्वारा पिछले 13 वर्षो में किए गए विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी ‘‘तेरह साल विकास के, बढ़ते हुए विश्वास के‘‘ आज यहां शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में शुरू हो गई। श्री अमित शाह की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के साथ राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। विकास प्रदर्शनी में 27 विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, स्टार्ट अप योजना, डिजिटल भुगतान, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्मार्ट सिटी, डिजीटल इंडिया, मेक इन इण्डिया, सौर ऊर्जा चलित नल-जल योजना, प्रयास विद्यालय, डिजिटल पर्यटन, हमर छत्तीसगढ़ योजना, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, शिल्प ग्राम, स्किल डेव्हलपमेंट, सूचना क्रांति तथा स्वच्छ भारत मिशन को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक और प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
शुभारंभ के बाद बड़ी संख्या लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के 13 वर्षो के विकास कार्यो की सराहना की। स्टालों से शासकीय योजनाओं पर आधारित पुस्तिका, ब्रोशर एवं पाम्पलेट्स का वितरण किया गया। तीन दिवसीय यह विकास प्रदर्शनी आगामी 14 दिसंबर तक चलेगी।