उद्योग मंत्री लखमा ने राजनांदगांव में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
रायपुर : उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान के इस आधुनिक दौर में पढ़े-लिखों का भविष्य ज्यादा अच्छा है। पढ़े-लिखे व्यक्ति हर परिस्थिति से निकलकर विकास के रास्ते में तेजी से आगे बढ़ते हैं। श्री लखमा आज राजनांदगांव जिले के बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में आयोजित जिला स्तरीय मेधावी छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह का आयोजन सजग प्रहरी युवा मंच राजनांदगांव द्वारा स्कूल के शहीद विनोद चौबे मेमोरियल ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह में वर्ष 2019 में 10वीं और 12वीं परीक्षा में जिले के टॉप टेन में शामिल छात्र-छात्राओं तथा वर्ष 2017 और वर्ष 2018 में आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले जिले के छात्र-छात्राओं को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उद्योग मंत्री श्री लखमा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ना-लिखना, खेलना और आगे बढ़ना उनका मुख्य ध्येय होना चाहिए। बच्चों को स्कूली जीवन के दौरान हर रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए ताकि उनके व्यक्तित्व का सही विकास हो। श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़नेे का मौका दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी अब खेलों में तेजी से आगे आ रहे हैं। खेल के क्षेत्र में भी छŸाीसगढ़ का नाम देश में रौशन हुआ है। समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा वर्मा, उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र दास वैष्णव, पार्षद श्री कुलबीर छाबड़ा ने भी संबोधित किया।