सरदार पटेल की जयंती पर आज दौड़ेगा इंडिया
नई दिल्ली :सरदार पटेल की जयंती पर आज दौड़ेगा इंडिया. इस दौरान पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे, तो दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम के तहत लोगो से इस दौड़ में बढ़चढ़ क्र भाग लेने की अपील की थी. उन्होंने कहा था की 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. यह दिन हर कीमत पर हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा करने का संदेश देता है. हर साल की तरह रन फॉर यूनिटी का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जा रहा है. समाज के सभी वर्गों के लोग इसमें भाग लेंगे.
इस बीच ‘एकता दिवस परेड’ में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच चुके हैं. पीएम की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कई अन्य प्रतिनिधी पहुंचे थे. पीएम मोदी गुरुवार को ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ जाएंगे. गाधीनगर पहुंचे पीएम मोदी ने बुधवार को अपनी मां हीराबा से रायसन गांव पहुंचकर मुलाकात की.