जनपद पंचायत नगरी को मिला पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार

जनपद पंचायत नगरी को मिला पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

धमतरी : भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2019 का वितरण सी. सुब्रमण्यम हॉल, एग्रीकल्चर साईंस कॉम्पलेक्स पुसा, नई दिल्ली में 23 अक्टूबर को किया गया। ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2012 से पंचायतों की अलग-अलग श्रेणियों में मूल्यांकन कर चार पुरस्कार दिए जाते हैं। वर्ष 2017-18 के लिए 22 राज्यों के 246 त्रि-स्तरीय पंचायतों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया। इनमें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के सामान्य श्रेणी में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के जनपद पंचायत नगरी और कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा को उक्त सम्मान से नवाजा गया। भारत सरकार के पंचायत राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सचिव श्री अमरजीत सिन्हा, कर्नाटक, असम, तमिलनाडू सहित छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव की उपस्थिति में यह पुरस्कार जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी श्री अशोक सोम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री पी.आर.साहू ने ग्रहण किया। पुरस्कार प्राप्त होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष नगरी श्री सोम ने सभी जनपद सदस्य, सरपंच, सचिवों सहित जनपद स्टाफ को बधाई देते हुए इसे टीम भावना से समर्पित होकर काम करने का परिणाम बताया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.