पुलिस लाइन्स में प्लास्टिक वेस्ट से बनेगी सड़क
स, गाजियाबाद : प्रशासन अब हरसांव के पास पुलिस लाइन्स में प्लास्टिक वेस्ट से सड़क बनाने जा रहा है। यहां करीब 100 मीटर लंबी सड़क बनाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए करीब 3 सौ से साढ़े तीन सौ प्लास्टिक वेस्ट की जरूरत होगी। डीएम ने बताया कि सड़क बनाने के लिए अभी जिला प्रशासन के पास करीब 100 किलो प्लास्टिक वेस्ट है जिसे हाल ही में कुछ कबाड़ियों ने भेंट किया था। इस वेस्ट को जिला प्रशासन ने नगर निगम के स्टोर में जमा कराया है। डीएम का कहना है कि बुधवार को इस संबंध में बैठक हुई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 3 जगह प्लास्टिक वेस्ट से सड़क बनाई जा चुकी है।
Source: Uttarpradesh