रामपुर विधानसभा उपचुनाव 2019 रिजल्ट: आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा आगे
यूपी उपचुनाव में रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) की ने बीजेपी के भारत भूषण पर बढ़त बना ली है। चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद तंजीन 7634 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं बीजेपी के भारत भूषण दूसरे नंबर पर हैं। किसानों की जमीन हड़पने, बकरी और किताबें चोरी जैसे 80 से अधिक मामलों में कार्रवाई झेल रहे एसपी सांसद के लिए यह सीट काफी मायने रखती हैं। उनके रामपुर से लोकसभा सांसद बनने के बाद ही यह सीट खाली हुई थी जिस पर एसपी ने उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को अपना उम्मीदवार बनाया था।
रामपुर उपचुनाव- चौथा राउंड
तंजीन फातिमा -एसपी- 13437
भारत भूषण -बीजेपी- 5803
अरशद अली खान-कांग्रेस- 855
जुबैर मसूद खान -बीएसपी- 214
बढ़त – 7634
पढ़ें:
रामपुर उपचुनाव- तीसरा राउंड
तंजीन फातिमा-एसपी- 10143
भारत भूषण-बीजेपी – 4316
अरशद अली खान- कांग्रेस- 630
ज़ुबैर मसूद खान-बीएसपी- 147
बढ़त – 5827
पढ़ें:
रामपुर: दूसरा राउंड
तंजीन फातिमा-एसपी-6364
भारत भूषण बीजेपी -2749
अरशद अली गुड्डू-कांग्रेस-402
ज़ुबैर मसूद खान-बीएसपी- 113
एसपी बढ़त बनाते हुए 3615 वोट से आगे
गैर-मुस्लिम कैंडिडेट कभी नहीं जीता
यूपी उपचुनावों में सबसे अधिक चर्चित सीट रामपुर की है। यहां से सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं। यहां बीजेपी के सामने मुश्किल यह आ सकती है कि रामपुर में करीब 65 फीसदी आबादी मुस्लिम है। इस सीट से कभी कोई गैर-मुस्लिम कैंडिडेट नहीं जीता है।
बीजेपी हारी तो बढ़ेगा आजम का कद
लेकिन अगर बीजेपी हारती है तो ऐसी स्थिति में आजम खान का कद बढ़ना तय है। समाजवादी पार्टी संदेश देगी कि जनता सच के साथ है और जनता ने सरकार और प्रशासन की गलत कार्रवाई के खिलाफ वोट दिया है।
Source: Uttarpradesh