पथराव में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित 11 पुलिसकर्मी घायल
भोपाल, 23 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘शापिंग कॉम्प्लेक्स’ निर्माण के संबंध में दो गुटों के बीच विवाद को लेकर बुधवार को हुए पथराव में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और 10 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यहां रेलवे हाउसिंग सोसाइटी द्वारा हबीबगंज इलाके में एक शापिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण किया जा रहा है। इसका शहर के अरेरा कॉलोनी इलाके के ई-7 सेक्टर के लोगों के एक समूह ने आज सुबह फिर विरोध किया और इस दौरान पथराव किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में हबीबगंज इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह घायल हुए है। उनके अलावा, इस पथराव में 10 अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।’’ साहू ने बताया कि यह विवाद शापिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण में दो गुटों के बीच उपजे विवाद पर हुआ है। इन दोनों गुटों के बीच पिछले एक-दो साल से यह विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि सुबह रेलवे हाउसिंग सोसाइटी के पास रह रहे करीब 500 लोग इकट्ठा हो गये। उन्होंने इस कॉम्प्लेक्स की दुकानों के शटरों को तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया। साहू ने बताया कि इसी बीच, भीड़ में से कुछ लोगों पथराव कर दिया, जिससे नगर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये। उन्होंने कहा कि नगर पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साहू ने बताया कि हालांकि, स्थिति अब नियंत्रण में है।
Source: Madhyapradesh