दलाई लामा के घर के पास ड्रोन, खलबली

दलाई लामा के घर के पास ड्रोन, खलबली
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

शिमला
तिब्‍बत के धर्मगुरु के आवास के ऊपर मंडराते को देखकर उनकी सुरक्षा में लगे अधिकारियों के होश उड़ गए। मंगलवार को हुई इस घटना की वजह से पूरे शहर में तनाव फैल गया। बाद में ड्रोन को जब्‍त कर लिया गया, मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों को पता चला है कि यह ड्रोन एक अमेरिकी प्रफेसर का है जो दलाई लामा से भेंट करने के लिए आया है। बुधवार को उनकी मुलाकात तय हुई थी। सूत्रों का कहना है कि यह प्रफेसर दलाई लामा से मिलने आए एक ग्रुप का हिस्‍सा है और यह पास के ही एक होटल में ठहरा हुआ है।

पढ़ें:

इलाके की फोटो खींच रहा था अमेरिकी
पुलिस से पूछताछ में प्रफेसर ने बताया कि वह ड्रोन के जरिए मैकलॉडगंज की प्राकृतिक सुंदरता की तस्‍वीरें खींच रहा था, उसे नहीं पता था कि ड्रोन का इस्‍तेमाल करने के लिए उसे अनुमति की जरूरत होगी। पुलिस ने ड्रोन के साथ अटैच मोबाइल को भी जब्‍त कर लिया है।

ड्रोन की फरेंसिक जांच हो रही है
कांगड़ा के एसपी विमुक्‍त रंजन का कहना था कि राज्‍य सरकार के सामने पेश करने के लिए विस्‍तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस बीच ड्रोन की फरेंसिक जांच हो रही है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पढ़ें:

गौरतलब है कि दलाई लामा को स्‍पेशल कैटिगरी का सिक्‍युरिटी कवर दिया गया है। संदिग्‍ध लोगों पर नजर रखने के लिए खास जगहों पर लगाए गए हैं जिन्‍हें एक कंट्रोलरूम से जोड़ा गया है।

Source: National

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.