साध्वी प्राची ने मस्जिदों से फतवे जारी करने पर रोक लगाये जाने की मांग की

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मेरठ, 22 अक्टूबर (भाषा) हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को मांग की कि मस्जिदों से फतवे जारी किये जाने पर रोक लगायी जानी चाहिए। लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या की पृष्ठभूमि में प्राची ने कहा, ‘‘जब तक देश में फतवों पर प्रतिबन्ध नहीं लगेगा, तब तक देश में सुख,शांति अमन चैन नहीं होगा।‘‘ उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में दहशत पैदा कर अफगानिस्तान, इराक जैसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरठ में चार दिन पहले वकील मुकेश शर्मा की हत्या के बाद उनके परिवार से मिलने उनके घर पहुंची साध्वी ने मीडिया से बातचीत में खुद की जान को खतरा होने का दावा करते हुए कहा, ‘‘मेरे हरिद्वार आश्रम पर कई बार संदिग्ध लोग देखे गए। हमले की कोशिश की गई। इसलिए मुख्यमंत्री को मुझे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।’’ उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी हुई है लेकिन ‘‘पुलिस अधिकारी सरकार की इस नीति को पलीता लगा रहे हैं।’’

Source: Uttarpradesh

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.