नये साल पर अगर मचा धमाल, तो थानेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई : नीतीश कुमार
पूर्णिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी निश्चय यात्रा के तीसरे चरण के तीसरे दिन शुक्रवार को पूर्णिया में अपने संबोधन के दौरान राज्य के तमाम थानेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि नये साल के मौके पर बिहार में शराब पीकर बवाल मचाने की खबर आयी, तो संबंधित क्षेत्र के संबंधित थानेदारों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित चेतना सभा में उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि हम जो काम करते हैं, पूरी तैयारी के साथ करते हैं. महागंठबंधन की सरकार बनने के साथ ही सात निश्चय को अमलीजामा पहनाया दिया गया. अब हम उसे देखने निकले हैं.
प्रत्येक पंचायत के रह संकूल में खुलेगा हाई स्कूल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ गयी है. प्रत्येक पंचायत में संकुल स्तर पर हाई स्कूल खोला जायेगा. स्कूल भवन की कमी के कारण पहले 12% बच्चे स्कूल नहीं जाते थे. भवन निर्माण से यह कम हुआ है. इसके पहले सीएम भवानीपुर की सुपौली पंचायत के ब्रह्मज्ञानी टोला पहुंचे. वहां उन्होंने सात निश्चय योजना की जानकारी ली. इसके बाद वह डीआरसीसी भवन पहुंचे, जहां जिला जा रहे कार्यों की जानकारी ली. चेतना सभा के बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की.