एग्जिट पोल में हरियाणा में खट्टर को बंपर बहुमत

एग्जिट पोल में हरियाणा में खट्टर को बंपर बहुमत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

चंडीगढ़
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल्स के अनुमान सामने आ चुके हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को हरियाणा में दो तिहाई बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है। टाइम्स नाउ की मानें तो हरियाणा में बीजेपी को 71, कांग्रेस को 11 और अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं। एग्जिट पोल्स के अनुसार हरियाणा में फिर से मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है।

बता दें कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, इंडियन नैशनल लोक दल (आईएनएलडी), जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), आम आदमी पार्टी, स्‍वराज इंडिया और बागी बीजेपी विधायक राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी भी चुनावी मैदान में हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त, सोनाली फोगाट समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

पढ़ें:

ये कैंडिडेट्स जीत सकते हैं मुकाबला

  • टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक, आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट जीत सकती हैं। वहीं, कुलदीप बिश्नोई और राजेश गोदारा को शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है।
  • बड़ौदा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त भी टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक चुनाव जीत सकते हैं। उधर, श्री कृष्ण हुड्डा और जोगिंदर मलिक को शिकस्त झेलनी पड़ सकती है।
  • टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक, फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नसीम अहमद चुनाव जीत सकते हैं। वहीं, मम्मान खान को हार का सामना करना पड़ सकता है।
  • गढ़ी सांपला किलोई से टाइम्स नाउ एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव जीत सकते हैं।
  • टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल की मानें तो कैथल विधानसभा सीट से लीला राम गुर्जर चुनाव जीत सकते हैं। वहीं, रणदीप सिंह सुरजेवाला को शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है।

Source: National

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.