महाराष्ट्र: मतदान खत्‍म, कुल 55.83 पर्सेंट वोटिंग

महाराष्ट्र: मतदान खत्‍म, कुल 55.83 पर्सेंट वोटिंग
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मुंबई
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना बनाम कांग्रेस-एनसीपी के बीच है। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने तमाम मतभेदों को दूर करते हुए अंत में गठबंधन बनाकर उतरने का फैसला लिया था। दूसरी तरफ लंबे समय से साथी एनसीपी और कांग्रेस कैंपेन के दौरान कमजोर नजर आए। पूरी कमान एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने ही संभाले रखी।

-शाम 7 बजे तक महाराष्ट्र में कुल 63.52 पर्सेंट वोटिंग हुई।

-महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हो रहे चुनाव में अब तक कुल 55.83 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

-पुणे के एनसीएल स्कूल के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचीं पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल।

-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक कुल 44.05 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

-ऐक्टर सलमान खान मुंबई के बांद्रा (वेस्ट) के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे।

महाराष्ट्र के पुणे में 102 साल के बुजुर्ग हाजी इब्राहिम अलीम जोद ने अपने परिवार के साथ लोहेगांव के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 4 दिन से अस्पताल में ऐडमिट था लेकिन आज मैं अपना वोट डालने आया हूं। मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि आप भी जरूर आएं और वोट डालें।’

-महाराष्ट्र में 3 बजे तक हुई 43.78 फीसदी वोटिंग।

-जुहू में वोट डालने पहुंचे अभिषेक, ऐश्वर्य और जया बच्चन।

– महाराष्ट्र में 2 बजे तक 32 फीसदी मतदान हुआ। दीपिका पादुकोण, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, अनिल कपूर और ऋतिक रोशन जैसे कई बॉलिवुड सितारों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

-महाराष्ट्र में मतदान काफी सुस्त रफ्तार से रहे हैं। दोपहर एक बजे तक सिर्फ 19 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

-एनसीपी नेता शरद पवार ने भी बारामती से मतदान किया। उन्होंने जनता से घरों से बाहर निकलने और वोट डालने की अपील की।

– अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने बांद्रा वेस्ट में वोट डाला

– महाराष्ट्र में 11 बजे तक 12.98 फीसदी मतदान हुआ है।

– शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मी और आदित्य, तेजस ने बांद्रा वेस्ट में वोट डाला। आदित्य इस बार वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।

-बॉलिवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अभिनेता रितेश देशमुख और पत्नी जेनीलिया डिसूजा ने भी वोट डाला।

-टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और पत्नी लारा दत्ता बांद्रा वेस्ट सीट के लिए मतदान किया।

– अभिनेता आमिर खान बांद्रा (वेस्ट) सीट के लिए वोट डाला। उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की।


दिव्यांग दंपती ने जुहू के पोलिंग बूथ पर डाला वोट

-पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पत्नी उज्ज्वला और बेटी प्रणीति शिंदे के साथ सोलापुर में मतदान किया। यहां से प्रणीति कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

-लातूर में भारी बारिश के बीच वोट डालने पहुंचे मतदाता।

-महाराष्ट्र विधानसभा के लिए वोटिंग सुस्त चल रही है। सुबह 9 बजे तक 4.11 फीसदी मतदान हुआ।
-दिव्यांगों को वील चेयर पर वोट डलवाने के लिए बूथ पर लाया जा रहा है।

-एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी वर्षा ने गोंडिया विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। यहां बीजेपी के गोपाल अग्रवाल और कांग्रेस के अमर वराडे के बीच मुख्य मुकाबला है।

-नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनकी पत्नी कंचन ने मतदान किया। सीनियर नैशनलिस्ट पार्टी (NCP) नेता और बारामती से उम्मीदवार अजीत पवार ने मतदान किया है। वह बीजेपी के गोपीचंद के खिलाफ मैदान में हैं।

-वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने सोमवार को सुबह अपना वोट डालने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाकर दर्शन किए और अपनी जीत की कामना की। सिद्धिविनायक मंदिर में आदित्य को भगवा शॉल पर भगवा दुपट्टा पहनाकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया गया।

-एनसीपी नेता सुप्रिया सूले ने भी बारामती से मतदान किया है।

चुनाव मैदान में 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री फडणवीस, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण और पृथ्वीराज चह्वाण शामिल हैं। फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से जबकि अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण क्रमश: नांदेड़ जिले की भोकार व सतारा जिले की कराद दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी राज्य में दूसरे कार्यकाल की जद्दोजहद कर रही है।

पहली बार ठाकरे परिवार का सदस्य चुनावी मैदान में
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे (29) मुम्बई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। युवा सेना के प्रमुख चुनावी राजनीति में उतरने वाले अपने परिवार के पहले नेता हैं। राज्य की सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी सोमवार को मतदान होगा। पूर्व एनसीपी नेता और वर्तमान सांसद उदयनराजे भोसले बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस -एनसीपी गठबंधन के प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल से दो-दो हाथ कर रहे हैं।

164 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार
राज्य में बीजेपी 164 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जिसमें छोटे सहयोगी दल भी हैं और वे पार्टी के चुनाव चिह्न कमल पर चुनाव लड़ रहे हैं। सहयोगी शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दूसरी ओर कांग्रेस ने 147 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सहयोगी एनसीपी ने 121 सीटों पर। विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन (महायुति) और कांग्रेस-एनसीपी (महा अघाड़ी) गठबंधन के बीच है। अन्य दलों में राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 101 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं।

1400 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में
चुनाव में 1400 निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं। शनिवार को समाप्त हुए चुनाव प्रचार पर अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने लेकर बीजेपी द्वारा चलाए गए आक्रामकता हावी थी। महाराष्ट्र में कुल 8,98,39,600 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 4,28,43,635 महिलाएं शामिल हैं। सूबे में वोटिंग के लिए 96,661 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य के चुनावी समर में 235 महिलाओं समेत कुल 3,237 उम्मीदवार चुनावी समर में हैं।

Source: National

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.