दुनिया की सबसे लंबी उड़ान, 19 घंटे में हुई पूरी

दुनिया की सबसे लंबी उड़ान, 19 घंटे में हुई पूरी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सिडनी
अमेरिका के न्यू यॉर्क से यात्रियों को लेकर एक विमान बिना रुके 19 घंटे 16 मिनट लंबी उड़ान भरकर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में उतरा। यह अभी तक की सबसे लंबी नॉनस्टॉप यात्री उड़ान है। क्वांटस फ्लाइट क्यूएफ 7879 ने इस साल की शुरुआत में तीन बेहद लंबी उड़ानों की योजना बनाई थी और इसी क्रम में न्यू यॉर्क और सिडनी के बीच पहली लंबी उड़ान भरी गई।

विमान में 49 लोग थे सवार
बीबीसी की खबर के अनुसार, विमान में 49 लोग सवार थे, जिसे रविवार को सिडनी पहुंचने में 19 घंटे और 16 मिनट लगे। यह रूट 16,200 किलोमीटर लंबा है। यात्रियों ने बोर्डिंग (विमान में चढ़ने) के बाद सिडनी के समय के अनुसार अपनी घड़ियां मिला लीं और अपने जेटलैग को कम करने के लिए पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में रात होने तक जागते रहे।

क्वांटस सीईओ ने बताया ऐतिहासिक क्षण
छह घंटे बाद उन्हें अधिक मात्रा वाला हाई कार्बोहाइड्रेट भोजन परोसा गया और नींद आने के लिए रोशनी को कम कर दिया गया। ऑनबोर्ड परीक्षण में पायलट के दिमाग के अलर्टनेस के परीक्षण के साथ-साथ यात्रियों के लिए एक्सर्साइज क्लासेस और लोगों के शरीर पर इतने समय क्षेत्रों को पार करने के प्रभाव का विश्लेषण करना शामिल था। क्वांटस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जोएसे ने इसे एयरलाइन और वैश्विक विमानन क्षेत्र के लिए बेहद ऐतिहासिक क्षण करार दिया।

Source: International

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.