कांग्रेस नेताओं के विडियो पर मोदी की चुटकी
हरियाणा के गोहाना में विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में एक रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने इस दौरान एक विडियो का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया है। दरअसल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल का एक कथित विडियो सामने आया था, जिसमें तीनों नेता हरियाणा में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के बारे में जिक्र कर रहे हैं।
गोहाना में पीएम मोदी ने हरियाणा कांग्रेस की अंदरूनी उठापटक का जिक्र करते हुए कहा, ‘अभी उनका एक विडियो प्रचलित हो रहा है। पार्ल्यामेंट के परिसर में खड़े-खड़े कांग्रेस के नेता हरियाणा के नेता को आंखें दिखा रहे थे। मैं हैरान था कि हरियाणा का नेता बेचारा हाथ जोड़कर कह रहा था और वह आंखें दिखा रहे थे।विडियो देखा है न आपने। क्या ऐसा हरियाणा का अपमान आप सहन करेंगे। क्या ऐसी कांग्रेस की नेतागीरी हरियाणा को गौरव दिला सकती है। वे कहते थे कि 10-15 सीटें ले पाएं तो बहुत है।’
दरअसल वायरल हो रहे एक विडियो में हुड्डा, पटेल और गुलाम नबी आजाद को बात करते दिखाया गया है। अहमद पटेल पूछते हैं, ‘सीन क्या है?’ इस पर हुड्डा कहते हैं, ‘वहां मेरी कौन सुनता है। मेरे को कौन सा मतलब है।’ अहमद पटेल कहते हैं, ‘सुरजेवाला को कितने मिले होंगे।’ इस पर हुड्डा कहते हैं कि एक एमएलए है, उससे बात करनी है। फिर पटेल कहते हैं करीब-करीब बताओ ना। इस पर हुड्डा ने कहा, ‘अच्छा वहां पे 3-4 मिले होंगे। 6 मिल गए होंगे। अहमद पटेल कहते हैं, ’14 भाईसाहब।’
अभी यह साफ नहीं है कि विडियो कब का है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी।
Source: National