370 पर बोले मोदी- हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई

370 पर बोले मोदी- हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पुणे
महाराष्ट्र चुनाव के लिए पुणे में रैली करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर देश की पूर्ववर्ती सरकारों और कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना की। मोदी ने पुणे में अपनी सभा के दौरान कहा कि ‘एक देश, एक संविधान’ की राह में अनुच्छेद 370 बहुत बड़ी बाधा थी, लेकिन पिछली किसी भी सरकार ने उसे हटाने की हिम्मत नहीं दिखाई। पीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जो प्रचंड जनादेश मिला उसकी गूंज आज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है।

मोदी ने साथ ही कहा कि ‘जब तक गरीब और मध्य वर्ग से लूटी गई एक-एक पाई’ उनको वापस नहीं कर दी जाती है, तब तक वह आराम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘एक देश, एक संविधान की राह में अनुच्छेद 370 की ये बहुत बड़ी रुकावट खड़ी थी। इस रुकावट को दूर करने की बातें तो बहुत हुईं, लेकिन कभी किसी ने हिम्मत दिखाई नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘क्या पहली बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है? नहीं। लेकिन उन्होंने यह नहीं किया।’

21वीं सदी का भारत बदलाव से डरने वाला नहीं
उन्होंने कहा कि यह फैसला अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करना आसान नहीं था, लेकिन 21वीं सदी का भारत बदलावों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने लोगों को और खासतौर से युवाओं को भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्ष अवसरों से भरे हैं और कहा कि भारत आज दुनिया के अग्रणी एफडीआई अनकूल देशों में है। उन्होंने कहा, ‘विश्व भर में जितने भी अग्रणी उद्योगपतियों से मेरी बात होती है, हर कोई भारत आने के लिए आतुर है। बीते पांच वर्षों में भारत में निवेश वृद्धि में पांच गुना की बढ़ोतरी हुई है।’

सतारा में एनसीपी-कांग्रेस पर निशाना
इससे पहले महाराष्ट्र के ही सतारा में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने यहां पर एनसीपी कांग्रेस की आलोचना की। सतारा की रैली में पीएम ने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस पार्टी में आपसी मतभेद बढ़ रहे हैं और अंतर्विरोधों से घिरा यह गठबंधन महाराष्ट्र का कितना भला करेगा।

Source: National

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.