सिपाही तीन साल से मांग रहा ट्रांसफर, अब मांगी आत्महत्या के लिए अनुमति
अमेठीतीन साल से एक बीमारी के कारण घर के नजदीक तबादला करने की गुहार लगा रहा है। सुनवाई न होने से परेशान सिपाही ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर की अनुमति मांगी है।
इटावा जिले के शांति कालोनी निवासी महावीर सिंह अमेठी जिले के पुलिस लाइन में बतौर आरक्षी कार्यरत हैं। उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है। जिससे उनकी तबीयत लगातार खराब रहती है। पिछले तीन सालों में उन्होंने चार जनपदों का विकल्प देते हुए आईजी स्थापना और सीओ स्थापना समेत उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर तबादले की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
थक-हारकर सिपाही महावीर सिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर कानपुर, औरैया, कानपुर देहात या फर्रुखाबाद में स्थानान्तरण कराए जाने या आत्महत्या की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने कहा कि अभी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। सेवाकाल और पत्र को देखकर उचित निर्णय लेने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
Source: Uttarpradesh