भोपाल में पुरुष पुलिसकर्मियों के मुकाबले महिला पुलिसकर्मी ज्यादा फिट एवं तंदरूस्त: एनजीओ
भोपाल, 16 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुरुष पुलिसकर्मियों के मुकाबले महिला पुलिसकर्मी ज्यादा फिट एवं तंदरूस्त हैं। यह तथ्य दिल्ली के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा हाल ही में भोपाल के करीब 200 पुलिसकर्मियों के मानसिक एवं शारीरिक जांच करवाने के बाद सामने आई है। दिल्ली के एनजीओ ‘फाउंडेशन फॉर सोशल अवेकनिंग’ के संस्थापक अध्यक्ष अनुराग ढौंडियाल ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एक हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर मध्य प्रदेश की राजधानी के करीब 200 पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की जांच की गई। इनमें से करीब 42 पुरुष पुलिसकर्मी मधुमेह के रोगी पाए गए।’’ उन्होंने कहा कि वहीं कम से कम 25 पुरुष पुलिसकर्मियों में उच्च रक्तचाप पाया गया। इनके अलावा, कई पुरुष पुलिसकर्मियों में उच्च रक्तचाप के साथ-साथ मधुमेह की बीमारी भी पाई गई। ढौंडियाल ने बताया कि जांच में पाया गया कि 50 प्रतिशत पुरुष पुलिसकर्मी या तो मधुमेह से ग्रस्त हैं या उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं, जबकि कुछ में ये दोनों विद्यमान थे। उन्होंने कहा कि इस हेल्थ चेकअप कैंप में 15 महिला पुलिसकर्मियों की जांच की गई। ये सभी फिट और स्वस्थ पाई गईं। उनमें न तो मधुमेह पाया गया और न ही उनमें रक्तचाप संबंधी जटिलताएं। इसके अलावा ये महिला पुलिसकर्मी तनावग्रस्त भी नहीं पाई गई, जबकि इसके उलट 70 प्रतिशत पुरुष पुलिसकर्मी तनावग्रस्त पाए गए। उन्होंने कहा,‘‘ पुलिस बल के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हमने शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि वे विशेष रूप से फील्ड ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की हर तीन महीने में जांच करें और फिट रहने वालों को इंसेन्टिव देकर प्रोत्साहित करें।’’
Source: Madhyapradesh