पाक ने LoC पर की गोलाबारी, महिला की मौत
जम्मू-कश्मीर में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान ने मंगलवार को एक बार फिर नियंत्रण रेखा से सटे तमाम इलाकों में भारी गोलाबारी की। पाकिस्तान ने जम्मू डिविजन के पुंछ जिले से सटी एलओसी पर रिहाइशी इलाकों में भारी गोलाबारी की। इस फायरिंग की चपेट में आने के कारण यहां एक स्थानीय महिला की मौत हो गई। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सैन्य सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर दो सेक्टरों पर मोर्टार दागे तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी की। सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी जवानों ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे संघर्षविराम उल्लंघन किया। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में मोर्टार के गोले दागे तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
कठुआ में भी की थी गोलाबारी
पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण रिहाइशी इलाकों में दहशत का माहौल बना रहा। वहीं किसी आतंकी साजिश की आशंका जताते हुए अधिकारियों ने फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात जवानों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में तमाम इलाकों में गोलाबारी की थी। इस दौरान यहां कई रिहाइशी इलाकों और सेना की पोस्टों पर गोलाबारी की गई थी।
Source: National