मप्र की मंत्री इमरती देवी ने खट्टर के विवादास्पद बयान की निंदा की

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इंदौर, 14 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विवादास्पद बयान पर मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने सोमवार को पलटवार किया। उन्होंने असभ्य भाषा के इस्तेमाल पर खट्टर की निंदा करते हुए कहा कि ‘‘सोनिया उस चांद की तरह है जिसकी ओर धूल उछाले जाने से वह मैला नहीं होता।’’ खट्टर ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिये कांग्रेस की तीन महीने की तलाश के बाद सोनिया को फिर से पार्टी प्रमुख बनाये जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा है, ‘‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया और वह भी मरी हुई।’’ हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री के इस विवादास्पद बयान को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर इमरती देवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “अगर चांद पर कोई व्यक्ति धूल डाले, तो चांद मैला नहीं होता। हमारी सोनिया गांधी चांद हैं। ऐसे चूहे तो (उनके) पीछे फिरते रहते हैं।” उन्होंने खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा के लोग बातचीत की सभ्यता नहीं जानते। ऐसे में हम भला क्या कर सकते हैं?” इस बीच, मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप (मोहपाश) मामले को लेकर इमरती देवी के हालिया बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री कुछ स्थानीय पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान वीडियो में कहती सुनायी पड़ रही हैं, “आज आप कहीं भी चले जाओ। कोई व्यक्ति कितना ही बड़ा पैसे वाला या कितना ही बड़ा गुंडा-मवाली क्यों न हो, (हनी ट्रैप के मामलों में) जब तक गलती की शुरूआत महिला की ओर से नहीं होगी, तब तक पुरुष कोई गलती नहीं कर सकता।” इमरती देवी ने कहा, “अगर पुरुषों को ऐसे मामलों (हनी ट्रैप) में गलत तरीके से फंसाया जाता है, तो मैं इसमें शामिल महिलाओं की केवल इसलिये तरफदारी नहीं कर सकती क्योंकि मैं खुद भी एक महिला हूं। अगर कोई महिला गलत है, तो उसे भी दोषी ठहराया जाना चाहिये।” गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम के एक आला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने 19 सितंबर को हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा किया था। गिरोह की पांच महिलाओं और उनके चालक को भोपाल और इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। गिरोह खुफिया कैमरों से अंतरंग पलों के वीडियो बनाकर अपने “शिकार” को इस आपत्तिजनक सामग्री के बूते ब्लैकमेल करता था।

Source: Madhyapradesh

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.