रघुवर सरकार ने झारखंड के कर्मियों का डीए बढ़ाया
रांची. झारखंड की रघुवर दास सरकार ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते (डीए) में सात फीसदी की वृद्धि की है. वेतन पुनरीक्षण (छठे वेतनमान) के बाद उन्हें 125 फीसदी डीए मिल रहा था. अब इस वृद्धि के बाद राज्य कर्मियों का डीए 132 फीसदी हो गया है. यह एक जुलाई 2016 से प्रभावी होगा. मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति बनी.
कैबिनेट ने 5000 रुपये से कम कीमत के मोबाइल और पीओएस मशीन को वैट मुक्त कर दिया है. मोबाइल पर 5.5 व पीअोएस मशीन पर 14.5 फीसदी वैट लगता था. सरकार ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया है. यह 31 मार्च 2017 तक प्रभावी रहेगा.