झीरम मामले में नार्को टेस्ट की मांग करने वाली भाजपा नार्को टेस्ट पर अपना रूख तो साफ करें – शैलेश नितिन

झीरम मामले में नार्को टेस्ट की मांग करने वाली भाजपा नार्को टेस्ट पर अपना रूख तो साफ करें – शैलेश नितिन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नार्को टेस्ट की सीडी अदालत में पेश करने की सरकार से अपील

नार्को टेस्ट पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा के नार्को टेस्ट पर बयानों का कांग्रेस ने किया स्वागत

नार्को टेस्ट पर कांग्रेस के भाजपा से पांच सवाल

 

रायपुर:  झीरम मामले में नार्को टेस्ट में नार्को टेस्ट की दुहाई देने वाली भाजपा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा द्वारा दिये गये करारे जवाब का कांग्रेस ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम की घटना के समय मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित सरकार और पुलिस के जिम्मेदार लोगों के पहले नार्को टेस्ट कराने की बात कही है। मंत्री कवासी लखमा ने झीरम घटना के समय मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह जी के भी स्वयं के साथ नार्को टेस्ट की बात कही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा के झीरम मामले में दिये गये बयानों का पुरजोर समर्थन करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि झीरम कांड पर नार्को टेस्ट की बात कर रही भाजपा पहले ये तो बताएं कि

* प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के नार्को टेस्ट का क्या करें?

* क्यों इस नार्को टेस्ट की रिपोर्ट थाने से अदालत तक भाजपा के शासनकाल में नहीं पहुंचाया गया?

* क्यों पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज तक जवाब नहीं दिया कि घोटाले के मुख्य अभियुक्त उमेश सिन्हा ने करोड़ रूपए देने की जो बात कही उसमें कितने सच्चाई है?

* रमन सिंह जी के मंत्रियों को करोड़ों रूपए घोटाले को दबाने के लिए दिए गए या वही घोटाला था?
* नार्को पर अगर भाजपा का इतना ही भरोसा है तो भाजपा पहले यह तो बता दें कि प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के नार्को टेस्ट को तो सच स्वीकार करती है या नहीं?

कांग्रेस पार्टी सरकार से अपील करती है कि वह इस नार्को टेस्ट की सीडी को तत्काल अदालत में पेश करके जांच को आगे बढ़ाए। और भाजपा से अपील है कि वह जांच होने पर अपने कार्यकाल की जांच पर बदलापुर-बदलापुर कहकर कराहना और झूठी आहें भरना बंद करे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.