सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट, 6 माह के निचले स्तर पर पहुंचा
सोने में मंगलवार को भी गिरावट जारी रही और यह 250 रुपये फिसलकर 6 माह से अधिक अवधि के निचले स्तर 28,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस गिरावट का कारण वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में आई कमजोरी है।
इसके अलावा नोटबंदी के बाद नकदी संकट के चलते घरेलू हाजिर बाजार में भी मांग में गिरावट आई है, जिसके कारण ज्वेलरों की ओर से लिवाली घट गई है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कम लिवाली के चलते चांदी भी 100 रुपये टूटकर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
वैश्विक तौर पर सोमवार को न्यूयार्क में सोना 0.60 फीसदी गिरकर 1,170 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 0.06 फीसदी गिरकर 16.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। सोने की 8 ग्रामी गिन्नी का भाव भी 100 रुपये गिरकर 24,300 रुपये प्रति गिन्नी हो गया। हालांकि चांदी की सप्ताह आधारित डिलीवरी 835 रुपये तेज होकर 41,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। दूसरी ओर छिटपुट सौदों के कारण चांदी सिक्कों के दाम स्थिर रहे।