आर्थिक तंगी की मार फिर कर्ज लेने की तैयारी में कमलनाथ सरकार

आर्थिक तंगी की मार फिर कर्ज लेने की तैयारी में कमलनाथ सरकार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भोपाल : आर्थिक तंगी की मार फिर कर्ज लेने की तैयारी में कमलनाथ सरकार. मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनावो में भले ही कांग्रेस ने बजी मार ली है लेकिन प्रदेश के हालात से कांग्रेस की सरकार बजी नहीं मार पा रही है. इस मंदी के चलते मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार फिर से कर्ज लेने की तैयारी में है. इस बार सरकार 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बाजार से लेगी. 3 सितंबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जरिए ये कर्ज लिया जाएगा. जानकारों की मानें तो किसानों की कर्जमाफी का वायदा पूरा करने और और विकास योजनाओं के लिए सरकार को यूं हर महीने कर्ज लेना पड़ रहा है.

मध्य प्रदेश सरकार जनवरी से लेकर अगस्त तक 12 हजार 600 करोड़ रुपए का कर्ज पहले ही ले चुकी है. जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 6 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया है. हालांकि सरकार अभी भी 16 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बाजार से और ले सकती है. सूत्रों की मानें तो किसानों की दो लाख रुपए तक की कर्जमाफी का वायदा पूरा करने और विकास योजनाओं के लिए बजट की ज़रुरत के चलते सरकार की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. इसी कारण सरकार को बाजार से कर्ज पर कर्ज लेना पड़ रहा है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.