मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 51.42 करोड़ राशि के चेक और सामाग्री वितरित की

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत  51.42 करोड़ राशि के चेक और सामाग्री वितरित की
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज जाज्वल्यदेव की नगरी जांजगीर-चांपा स्थित शासकीय टीसीएल कालेज के समीप खोखराभंाठा में आयोजित अभिनंदन समारोह में हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 114 हितग्राहियों को 51 करोड़ 42 लाख रूपये के चेक और साामाग्री का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने मिनीमाता स्वालंबन योजना, स्माल बिजनेस योजना और लघु व्यवसाय योजना के तहत 15 हितग्राहियों को 14 लाख 20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया।

इसी तरह उन्होंने 10 दिव्यांगों को 4 लाख 20 हजार लागत की मोटराईज्ड सायकल, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दो दंपत्तियों को डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्राकृतिक आपदा में मृतक 6 व्यक्तियों के परिजनों को 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने 70 किसानों को स्प्रेयर यंत्र, सीड ट्रीटमेंट ड्रम और स्वायल हेल्थ कार्ड, 10 हितग्राहियों को अंत्योदय व प्राथमिकता वाले राशन कार्ड, 24 मछुआरों को एक लाख 40 हजार रूपये के जाल और आईस बाक्स, 34 हितग्राहियों को 6 लाख 12 हजार रूपये के बैक्यार्ड कुक्कुट और चाराबीज प्रदान किया। इसके अलावा 10 लोगों को जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, क्रेडा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, रेशम विभाग, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा विकास और निर्माण कार्यो को प्रदर्शित स्टालों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, श्री चुन्नीलाल साहू, श्री चैनंिसंह सामले, श्री गोरेलाल बर्मन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *